Press "Enter" to skip to content

उज्जवला हितग्राहियों को मिलेगा 3 माह का मुफ्त सिलेंडर, गरीबों को राहत देने वाला फैसला

जांजगीर-चांपा. भारत सरकार ने उज्जवला योजना के उपभोक्ताओं के लिए अगले 3 महीनों के लिए मुफ्त रिफिल प्रदाय करने की घोषणा की है। अप्रैल से जून तीन माह की रिफिल मुफ्त प्रदाय किया जाएगा। देश के सभी करोड़ प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना लाभार्थी 14.2 किलोग्राम के एलपीजी सिलेंडर मुक्त प्राप्त करने के हकदार होंगे। जांजगीर जिले में उज्जवला के कुल ग्राहक 2 लाख 15 हजार 117 है। उज्जवला लाभार्थियों के लिंक किए गए बैंक खाते में अप्रैल 2020 की रिफिल लागत पर पूर्ण मूल्य अग्रिम रूप से हस्तांतरित करने का निर्णय लिया गया है। एक उज्जवला ग्राहक प्रतिमाह एक सिलेंडर का हकदार होगा। लाभार्थी रिफिल प्राप्त होने के 15 दिनों के बाद ही अगली बुकिंग करवा सकेंगे। हर उज्जवला ग्राहक का मोबाइल नंबर गैस एजेंसी के सिस्टम में अपडेट होना जरूरी है।  घर बैठे रिफिल की बुकिंग या पंजीकृत मोबाइल नंबर से किया जा सकेगा।  इसके अतिरिक्त उज्जवला ग्राहक अपनी बुकिंग ऑनलाइन मोबाइल ऐप के माध्यम से कर सकेंगे। बुकिंग हेतु एजेंसी पर नहीं जाने की अपील की गई है। खाद्य अधिकारी ने बताया कि सभी वितरकों के पास पर्याप्त स्टॉक मौजूद है। अतः गैस सिलेंडर की सप्लाई में कोई किल्लत नहीं है। सभी ग्राहकों से अनुरोध किया गया है कि डिजिटल पेमेंट करें। जिला नोडल अधिकारी पंकज कुमार चेरिया ने बताया कि इंडियन आयल के चैनल पार्टनर के कर्मचारी जैसे एलपीजी शोरूम कर्मचारी, गोडाउन किपर,  एलपीजी मैकेनिक,  एलपीजी डिलीवरी ब्वॉय, रिटेल आउटलेट कस्टमर,  अटेंडेंट, ट्रक ड्राइवर जिनमें बल्क पैक ट्रांसपोर्टर शामिल है। ग्राहकों और साथ ही नागरिकों को इंजन की डिलीवरी सुनिश्चित करने के लिए अपनी जान जान जोखिम में डाल रहे हैं. इन कठिन समय में प्रदान की गई सेवाओं की मानवता एवं सद्भावना के संकेत के रूप में उपरोक्त व्यक्तियों की कोविड-19 के कारण मृत्यु होने के मामले में पांच लाख रूपए की अनुग्रह राशि की घोषणा की गई है।
[su_heading]इस खबर को भी देखिए…[/su_heading]
[su_youtube url=”https://youtu.be/dZyZMkMDg8U” title=”इस खबर को भी देखिए…”]



Mission News Theme by Compete Themes.
error: Content is protected !!