जांजगीर-चांपा. जिले के 9 विकास खंडों में कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए जिला प्रशासन द्वारा कुल-477 क्वारंटीन सेंटर बनाए गए हैं। इनकी कुल क्षमता 27,105 है। वर्तमान में अन्य प्रांतों से आए श्रमिकों, यात्रियों 21,475 लोग इन केंद्रों में क्वारंटीन किए गए हैं।
अब तक इन केंद्रों से निर्धारित क्वारंटीन अवधि पूरी करने वाले 725 लोगों को क्वारंटीन से मुक्त किया जा चुका है।
मिली जानकारी के अनुसार जिले के विकास खंड नवागढ़ के 85 केंद्रों की क्षमता 3,700 की है। यहां अभी 3001 लोग क्वारंटीन में रह रहे हैं।अब तक इस खंड के 112 लोग क्वारंटीन मुक्त किए जा चुके हैं।
इसी प्रकार विकास खंड बलोदा के अंतर्गत कुल 82 केंद्रों की क्षमता 2370 की है अभी यहां 1639 लोग क्वारंटीन में हैं जबकि 4 को क्वारंटीन से मुक्त किया जा चुका है।
अकलतरा विकासखंड के अंतर्गत अंतर्गत 45 केंद्रों की क्षमता 3440 की है यहां वर्तमान में 3054 लोग क्वॉरेंटाइन में रह रहे हैं।
पामगढ़ विकासखंड के अंतर्गत 90 क्वॉरेंटाइन सेंटर की क्षमता 6, 955 है यहां 6459 लोग क्वारंटीन में है।329लोग मुक्त किए जा चुके हैं ।
बम्हनीडीह विकास खंड के अंतर्गत 42 केंद्र है जिसकी क्षमता 2494 की है। यहां 1252 क्वारंटीन में हैं। 47 लोग मुक्त किए गए हैं। सक्ती खंड में 15 केंन्द्रों में 1320 की क्षमता है यहां 1036 क्वारंटीन में हैं,5 मुक्त किए जा चुके हैं।
मालखरोदा खंड में कुल 24 केंद्र बनाए गए हैं । क्षमता 1690 की है।अभी यहां 1590 लोग क्वारंटीन में हैं वहीं 87 को क्वारंटीन मुक्त किया जा चुका है।
जैजैपुर विकास खंड में 37 केन्द्र की क्षमता 2460 की है अभी यहां 1808 लोग क्वारंटीन में है।
87 को मुक्त किया गया है
इसी प्रकार डभरा विकास खंड के अंतर्गत 85 केंद्रों की क्वारंटीन क्षमता 2676 की है अभी यहां 1636 लोग क्वारंटीन में हैं।87 को क्वारंटीन अवधि पूरी होने पर उन्हें मुक्त कर दिया गया है।
[su_heading]इस खबर को भी देखिए…[/su_heading]
[su_youtube url=”https://youtu.be/AOj1EA2iuPY”]