जांजगीर-चाम्पा. बम्हनीडीह के कन्या छात्रावास क्वारेन्टीन सेंटर से 2 मजदूरों ने भागने की कोशिश की. दोनों मजदूर, पीछे की दीवार लांघकर बाहर पहुंच गए थे, जिसके बाद लोगों ने देखा तो दोनों को क्वारेन्टीन सेंटर लाया गया. एक मजदूर अकलतरा ब्लाक तो दूसरा पामगढ़ ब्लाक के रहने वाले हैं. क्वारेन्टीन सेंटर के निर्देश के उल्लंघन पर दोनों मजदूरों के खिलाफ महामारी अधिनियम की धारा 188, 269, 271, 34 के तहत जुर्म दर्ज किया गया है.
बम्हनीडीह टीआई राजेश श्रीवास्तव ने बताया कि छात्रावास अधीक्षिका ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि क्वारेन्टीन सेंटर के 2 मजदूर, दीवार लांघकर बाहर चले गए थे और निर्देशों का उल्लंघन किया है. इसके बाद मामले में दोनों मजदूरों के खिलाफ महामारी अधिनियम जुर्म दर्ज किया गया है.
[su_heading]इस खबर को भी देखिए…[/su_heading]
[su_youtube url=”https://youtu.be/U-RL5xPJiQY”]
[su_heading]इस खबर को भी देखिए…[/su_heading]
[su_youtube url=”https://youtu.be/i6NwtsaNODc”]