जांजगीर-चाम्पा. जिले में 3 कोरोना पॉजिटिव मरीज फिर मिले हैं. जेठा कोरेन्टीन सेंटर से 3 मजदूर कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. मरीजों में 2 पुरुष और 1 महिला है. जिले में पॉजिटिव मरीजों की संख्या अब 14 हो गई है. इससे पहले खपरीडीह में 6, बनारी में 2, नवागढ़ में 1, खोखरा में 1 और जेठा कोरेन्टीन सेंटर में 1 मरीज मिले हैं. अब जेठा में फिर 3 मरीज मिले हैं.
कलेक्टर जेपी पाठक ने इसकी पुष्टि की है.
[su_heading]इस खबर को भी देखिए…[/su_heading]
[su_youtube url=”https://youtu.be/yTNH4A1PsHI”]