जांजगीर-चाम्पा. शिवरीनारायण थाना क्षेत्र के खरौद के शुकुलपारा में दो चचेरे भाई पर धारदार हथियार से हमला किया गया. हमले से एक युवक साजन यादव की मौत हो गई है, वहीं दूसरे 16 साल के लड़के स्वप्निल यादव को गंभीर हालत में बिलासपुर रेफर किया गया है. घटना की सूचना के बाद टीआई समेत पुलिस टीम मौके पर पहुंची है और जांच की जा रही है.
एसपी पारुल माथुर ने बताया कि खरौद के शुकुलपारा के साजन यादव की हत्या हुई है, वहीं हमले से उसके चचेरे भाई स्वप्निल गंभीर रूप से घायल हुआ है. टीआई के साथ पुलिस की टीम मौके पर मौजूद है और मामले की जांच की जा रही है. जमीन को लेकर विवाद होने की बात सामने आई है. घायल लड़के ने 5 लोगों का नाम बताया है, जिसके बाद 5 आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है.
[su_heading]इस खबर को भी देखिए…[/su_heading]
[su_youtube url=”https://youtu.be/U-RL5xPJiQY”]