बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ जांजगीर नैला द्वारा कोरोना योद्धाओं का किया गया सम्मान

जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर-नैला के चौक-चौराहों, बैंक, पोस्ट ऑफिस आदि पर कार्यरत नेशनल क्रेडिट कोर(एनसीसी)कैडेट्स और राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के स्वयंसेवकों का सम्मान किया गया, जिसमें 30 कैडेट्स अपने कार्यस्थल पर ही सम्मानित किए गए। कोरोना वैश्विक महामारी से जनता के बचाव हेतु ये सिपाही लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पाठ पढ़ा कर उन्हें सुरक्षित रखने हेतु अनवरत कार्यरत हैं. धूप-गर्मी आदि की परवाह किये बिना ये देश की सेवा में लगे हुए हैं।इनकी यही जनसेवा देखकर इन्हें बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ जांजगीर-नैला के द्वारा सम्मानित किया गया।

बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ की संयोजक इंजी. शिखा विकास शर्मा ने बताया कि बेटियों के साथ साथ इस बार बेटों का भी सम्मान किया गया है, क्योंकि इस कोरोना महामारी की विपरीत परिस्थितियों में हर बच्चे का योगदान सराहनीय है।
इस दौरान एनसीसी अधिकारी दिनेश रोहित चतुर्वेदी, मनीराम बंजारे और युवा नेता विवेक शर्मा आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।



error: Content is protected !!