Press "Enter" to skip to content

मध्यप्रदेश, गुजरात और राजस्थान से छत्तीसगढ़ आने वाले श्रमिकों एवं अन्य प्रवासियों का डाटाबेस तैयार, कार्ययोजना को दिया जा रहा है अंतिम रूप

रायपुर. कोरोना वायरस (कोविड-19) के तहत देशव्यापी लाॅक डाऊन के कारण मध्यप्रदेश, गुजरात एवं राजस्थान में फंसे छत्तीसगढ़ के श्रमिकों एवं अन्य प्रवासियों को छत्तीसगढ़ लाने तथा यहां से उक्त तीनों राज्यों में जाने वालों का डाटाबेस तैयार कर लिया गया है। श्रमिकों को लाने तथा यहां से भेजे जाने की कार्ययोजना को भी अंतिम रूप दिया जा रहा है।
[su_heading]इस खबर को भी देखिए…[/su_heading]
[su_youtube url=”https://youtu.be/kOwATgzxFG8″]
ज्ञातव्य है कि छत्तीसगढ़ शासन द्वारा उपरोक्त राज्यों के लिए अविनाश चंपावत, सचिव, छ.ग. शासन जल संसाधन विभाग (मोबाइल नं.93992-73076) को राज्य नोडल अधिकारी नियुक्ति किया गया है।
सचिव जल संसाधन अविनाश चंपावत ने बताया कि विभाग के स्टेट डाटा  संेटर में मध्यप्रदेश, गुजरात एवं राजस्थान राज्य के लिए जल संसाधन विभाग के अधिकारियों की अलग-अलग टीम बनाकर श्रमिकों एवं प्रवासियों से बीते दो दिनों से लगातार सम्पर्क कर उनकी जानकारी तैयार की जा रही है। उन्होंने बताया मध्यप्रदेश राज्य के लिए प्रभांशु मित्र वर्मा मो. नं. 74705-71991 एवं 91795-71987, ई-मेल covidmp84@gmail.com गुजरात राज्य के लिए जयंत दास मो. नं. 93014-79765 एवं 83497-85420, ई-मेल covidgujrat@gmail.com तथा राजस्थान राज्य के लिए मनीष थवाइत मो. नं. 73987-85120 एवं 95896-99353 ई-मेल covidraj72@gmail.com को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। उक्त अधिकारियों के व्हाटसऐप नं0 में मध्यप्रदेश, गुजरात एवं राजस्थान से श्रमिकोें एवं अन्य प्रवासियों द्वारा लगातार संपर्क किया जा रहा हैं। क्रियाशील हेल्पलाईन पर अब तक राजस्थान से छŸाीसगढ़ आने वाले 5130 प्रवासियों एवं छŸाीसगढ़ से राजस्थान जाने वाले 3952 प्रवासियों का डाटा बेस तैयार किया जा चुका है। इसी प्रकार गुजरात से छŸाीसगढ़ आने वाले 499 प्रवासियो एवं मध्यप्रदेश से छŸाीसगढ़ आने वाले 445 प्रवासियों का डाटा बेस तैयार किया गया है। डाटा बेस के अनुसार इन प्रवासियों को छŸाीसगढ़ लाने की योजना तैयार की जा रही है।



इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Farmer Problem : किसानों ने वाजिब मुआवजा नहीं मिलने की बात पर कलेक्टोरेट के सामने धरना दिया, फिर अफसरों ने...
Mission News Theme by Compete Themes.
error: Content is protected !!