होटल में लगी आग, सामान जलकर राख, आगजनी से होटल संचालक को काफी नुकसान, ग्रामीणों ने आग बुझाने मदद की, दमकल से आग पर काबू पाया गया

जांजगीर-चाम्पा. होटल में आग लगने से वहां रखे सामान जलकर राख हो गया. मामला अकलतरा क्षेत्र के पकरिया गांव का है. आगजनी से होटल संचालक अजय केंवट को काफी नुकसान हुआ है. आग लगने के बाद ग्रामीणों, आसपास के दुकानदारों ने आग बुझाने की कोशिश की. बाद में दमकल की गाड़ी पहुंची, जिसके बाद आग पर 2 घण्टे बाद आग पर काबू पाया गया. होटल से लगे घर भी है, जहां ग्रामीणों ने आग को फैलने से बचाया.

दरअसल, अजय केंवट का घर और होटल लगा हुआ है. आज होटल में घर के लिए नाश्ता बना रहे थे, तभी आग फैल गई और देखते ही देखते आग भयावह हो गई. आग लगने के बाद होटल परिसर में मौजूद लोग, बाहर निकले और आग बुझाने की कोशिश की गई, लेकिन होटल में रखे राशन सामान, टीवी, इन्वर्टर समेत अन्य चीजें जल गई. ग्रामीणों ने आग बुझाने मदद की, लेकिन पूरी तरह से आग पर काबू दमकल के पहुंचने के बाद पाया गया.
[su_heading]इस खबर को भी देखिए…[/su_heading]
[su_youtube url=”https://youtu.be/U-RL5xPJiQY”]



error: Content is protected !!