जांजगीर-चाम्पा. आग लगने से झोपड़ी पूरी तरह से जल गई. आगजनी का कारण अज्ञात है. मामला नगरदा थाना क्षेत्र के पतेरापालीकला गांव का है. सूचना के बाद पहुंची डायल 112 की टीम ने भी आग बुझाने मदद की, लेकिन झोपड़ी आग से पूरी तरह से जल गई.
पतेरापालीकला गांव के कंगालू कुम्हार की झोपड़ी में आग लगने की सूचना केबाद डायल 112 की टीम पहुंची. आग बुझाने ग्रामीणों के साथ पुलिस टीम ने भी मदद की. आग से झोपड़ी पूरी तरह जल गई. इससे पीड़ित ग्रामीण को काफी नुकसान हुआ है. मामले की सूचना थाने में दी गई है.
[su_heading]इस खबर को भी देखिए…[/su_heading]
[su_youtube url=”https://youtu.be/ob6s6qisZZo”]