हसौद कवारेंटिन सेंटर के मजदूर की मौत, पेट में फुलाव के बाद लाया गया था जिला अस्पताल, पेट के फटने से हुई मजदूर की मौत, जलोदर नाम की बीमारी से पीड़ित था मजदूर

जांजगीर-चाम्पा. हसौद के कॉलेज क्वारेन्टीन सेंटर में पहुंचते ही एक मजदूर का पेट में फुलाव शुरू हुआ. मजदूर को तत्काल जिला अस्पताल जांजगीर लाया गया, जहां उसकी मौत हो गई. मृतक मजदूर तुषार गांव का रहने वाला था, जो पंजाब से आया था.
हसौद के डॉक्टर के मुताबिक, मजदूर शराब पीने का आदी था, जिसकी वजह से उसके पेट में फुलाव आ गया था और पेट फटने से पानी बहने लगा था. मजदूर को जिला अस्पताल इलाज के लिए भेजा गया, यहां मजदूर की मौत हो गई.
आपको बता दें, जिले में क्वारेन्टीन सेंटर के 3 मजदूरों की मौत हो चुकी है. मुलमुला में पहली मौत हुई थी. आज महिला मजदूर और पुरुष मजदूर की मौत हुई है.
[su_heading]इस खबर को भी देखिए…[/su_heading]
[su_youtube url=”https://youtu.be/X5bbj_s9_Jw”]



error: Content is protected !!