उत्कृष्ठ खिलाड़ियों के लिए आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि अब 18 मई तक

रायपुर. नोवेल कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए राज्य में लागू धारा 144 को ध्यान में रखते हुए उत्कृष्ठ खिलाड़ियों हेतु आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 30 अप्रैल से बढ़ाकर अब 18 मई कर दी गई है।
संचालक खेल एवं युवा कल्याण रायपुर से प्राप्त जानकारी के अनुसार, राज्य के उत्कृष्ठ खिलाड़ियों के लिए आवेदन आमंत्रित करने की अंतिम तिथि पूर्व मंे 27 मार्च तक निर्धारित थी। कोरोना संकट के कारण इसे 30 अप्रैल तक के लिए बढ़ाया गया था। वर्तमान परिस्थिति में लाॅकडाउन समाप्ति की संभावित सीमा 3 मई है। इसलिए अब 18 मई तक उत्कृष्ठ खिलाड़ियों के लिए आवेदन पत्र खेल संचालनालय एवं जिला कार्यालयों में जमा किए जा सकते हैं। आवेदन पत्र का प्रारूप www.sportsyw.cg.gov.in वेबसाइट से डाउनलोड किए जा सकते हैं।



error: Content is protected !!