जांजगीर-चाम्पा. नैला क्षेत्र के सिवनी गांव में शहीद रामशंकर पांडेय की प्रतिमा को असामाजिक तत्वों ने खंडित कर दिया है. परिजन ने मामले की रिपोर्ट नैला उपथाना में दर्ज कराई है. पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ जुर्म दर्ज कर लिया है.
जवान रामशंकर पांडेय, 2 नवम्बर 2007 को शहीद हुए थे. इसके बाद 2013 में सिवनी गांव के चौक में शहीद की प्रतिमा स्थापित की गई थी, जिसे असामाजिक तत्वों ने खंडित कर दिया. इस मामले में लोगों ने तीखी प्रतिक्रिया दी है.