दो साल 4 माह के बच्चे की हत्या, पुलिस मौके पर पहुंची, तफ्तीश कर रही है पुलिस, कहां का है मामला, पढ़िए…

जांजगीर-चाम्पा. दो साल 4 माह के बच्चे की हत्या का मामला सामने आया है. मामला डभरा थाना क्षेत्र के कटौद का है. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची है और जांच कर रही है.
डभरा टीआई जितेंद्र बंजारे ने बताया कि मृतक बच्चे का नाम कुशाल चन्द्रा था. बच्चे की हत्या की सूचना के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची है और जांच की जा रही है. बच्चे की मां ने बताया है कि तकिया से मुंह को दबाकर बच्चे की हत्या, परिवार के सदस्य द्वारा की गई है. इस पर पुलिस द्वारा जांच की जा रही है. बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. इधर, चन्द्रपुर-डभरा एसडीओपी बीएस खूंटिया भी मौके पर जाने के लिए रवाना हो गए हैं. पुलिस की जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट से स्पष्ट होगा कि आखिर बच्चे की हत्या कैसे हुई और किसने, क्यों हत्या की ? डभरा टीआई जितेंद्र बंजारे ने मामले में अभी जांच की बात कही है.
[su_heading]इस खबर को भी देखिए…[/su_heading]
[su_youtube url=”https://youtu.be/kOwATgzxFG8″]



error: Content is protected !!