17 साल की लड़की थी शादी, प्रशासन की टीम ने घर जाकर दी समझाइश, परिजन ने रोकी शादी

जांजगीर-चाम्पा. जिला मुख्यालय जांजगीर से लगे मेंहदा गांव में प्रशासन की टीम, 17 साल की लड़की आज शादी की सूचना पर उसके घर पहुंची और परिजन को समझाइश दी. परिजन को बाल विवाह कानून की जानकारी दी गई और बताया गया कि 18 साल से पहले लड़की की शादी नहीं हो सकती. 18 साल होने के बाद ही शादी करने परिजन राजी हुए और आज होने वाली लड़की की शादी को रोकी गई. महंत गांव से आज बारात आने वाली थी और आज शादी थी, उससे पहले सूचना पर प्रशासन की टीम पहुंच गई.
जिला बाल संरक्षण अधिकारी गजेंद्र जायसवाल ने बताया कि कलेक्टर के निर्देश और महिला व बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी प्रीति खोखर चखियार के मार्गदर्शन में मेंहदा गांव में बाल विवाह रोका गया. परिजन को समझाइश दी गई.
इस दौरान तालुका विधिक सेवा प्राधिकरण की अध्यक्ष पायल टोप्पो, परियोजना अधिकारी ज्योति तिवारी, जिला बाल संरक्षण अधिकारी गजेंद्र जायसवाल एवं नवागढ़ थाने की पुलिस का योगदान रहा.
[su_heading]इस खबर को भी देखिए…[/su_heading]
[su_youtube url=”https://youtu.be/WAM8mGRoHFw”]



error: Content is protected !!