जांजगीर-चाम्पा. पामगढ़ क्षेत्र के भुईगांव में 2 ईंटभट्ठे और तनौद गांव में 1 ईंटभट्ठे पर खनिज विभाग की टीम ने कार्रवाई की है. अवैध रूप से संचालित तीनों ईंटभट्ठे से 5 लाख 25 हजार ईंट जब्त की गई है. मामले में खनिज अधिनियम के तहत प्रकरण बनाया गया है.
जिला खनि अधिकारी एनके सूर ने बताया कि सूचना के बाद खनिज विभाग की टीम भुईगांव पहुंची, यहां शिवकुमार खूंटे द्वारा अवैध रूप से संचालित ईंटभट्ठे पर कार्रवाई की गई और 1 लाख 50 हजार ईंट जब्त की गई. इसी तरह मोहन प्रसाद मनहर द्वारा संचालित अवैध ईंटभट्ठे से खनिज विभाग की टीम ने कार्रवाई की और 2 लाख ईंट जब्त की गई.
साथ ही, खनिज विभाग की टीम ने तनौद गांव में कार्रवाई की और अजय साहू द्वारा संचालित अवैध ईंटभट्ठे से 1 लाख 75 हजार ईंट जब्त की गई. तीनों मामले में खनिज अधिनियम के तहत प्रकरण बनाया गया है और कार्रवाई की जा रही है.
[su_heading]इस खबर को भी देखिए…[/su_heading]
[su_youtube url=”https://youtu.be/5hxQJBNlumQ”]