घर में सोई बुजुर्ग महिला पर हमला, घर के दूसरे कमरे में परिजन सोए थे, घायल बुजुर्ग महिला को बिलासपुर रेफर किया गया

जांजगीर-चाम्पा. घर में सोई 80 साल की बुजुर्ग महिला पर हमला का मामला सामने आया है. गंभीर हालत होने पर पामगढ़ अस्पताल से बिलासपुर रेफर किया गया है. मामला बिलारी गांव का है.
शिवरीनारायण थाने के एसआई पीएस सेन ने बताया कि बुजर्ग महिला का नाम कचरा बाई है, जो रात में अपने घर पर सोई थी. दूसरे कमरे में उसके परिजन भी सोए थे. बुजुर्ग महिला पर हमला किया गया, सुबह उसे परिजन ने लहूलुहान हालत में देखा, जिसके बाद डायल 112 को सूचना दी गई. घायल बुजुर्ग महिला को पामगढ़ अस्पताल ले जाया गया, यहां से आज दोपहर उसे गंभीर हालत होने पर बिलासपुर रेफर किया गया.
एसआई श्री सेन का कहना है कि मामले में जांच की जा रही है. परिजन का बयान लिया जा रहा है. घटना क्यों हुई और किसने की, यह अभी पता नहीं चला है.
[su_heading]इस खबर को भी देखिए…[/su_heading]
[su_youtube url=”https://youtu.be/WAM8mGRoHFw”]



इसे भी पढ़े -  Mulmula News : बिना गुरु का ज्ञान असंभव है : संतोष लहरे

error: Content is protected !!