रेप के संगीन आरोप के बाद पूर्व कलेक्टर जेपी पाठक को निलंबित करने मुख्यमंत्री ने दिए निर्देश, उच्च स्तरीय जांच के भी निर्देश

रायपुर. जांजगीर-चाम्पा जिले के पूर्व कलेक्टर ( आईएएस ) जेपी पाठक पर रेप के संगीन आरोप के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उन्हें निलंबित करने के निर्देश मुख्य सचिव को दिए हैं. जांजगीर कलेक्टर रहने के बाद अभी कुछ दिन पहले वे ट्रांसफर होकर मंत्रालय रायपुर में भू-अभिलेख के संचालक बने थे. महिला से रेप के मामले में एफआईआर के बाद मुख्यमंत्रो ने निलंबित करने निर्देश जारी किया है और सीएम ने ट्वीट भी किए हैं.
दरअसल, बुधवार 3 जून की शाम को महिला, एसपी आफिस जांजगीर पहुंची और बयान, साक्ष्य के आधार पर सिटी कोतवाली थाने जांजगीर में एफआईआर दर्ज की गई थी. एफआईआर के बाद अनुमान यही लगाया जा रहा था कि पूर्व कलेक्टर जेपी पाठक के खिलाफ राज्य शासन की ओर से भी कार्रवाई हो सकती है.
[su_heading]इस खबर को भी देखिए…[/su_heading]
[su_youtube url=”https://youtu.be/wg-o4Uk2UDY”]



इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Attack Arrest : डंडे से प्राणघातक हमला करने वाला आरोपी गिरफ्तार, बलौदा पुलिस की कार्रवाई

error: Content is protected !!