कोरोना अपडेट : छत्तीसगढ़ में 84 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले, प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या हुई 721, राजधानी रायपुर समेत 11 जिलों में आए 84 नए मामले, 23 जिलों में अब तक आ चुके हैं कोरोना के मामले

रायपुर. शनिवार को भी छ्ग में कोरोना के बड़े स्तर पर मामले सामने आए. एक ही दिन में प्रदेश में 84 मरीज मिले. उससे पहले, शुक्रवार को 129 और गुरुवार को 93 मरीज मिले थे. इस तरह प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 721 हो गई है और अब तक कुल 984 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं. अब तक 259 मरीज पूरी तरह ठीक हो चुके हैं. छ्ग के 28 में से अब तक 23 जिले में कोरोना के केस आ चुके हैं. दूसरी ओर प्रदेश में कुल 4 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है. शनिवार को ही 2 की मौत हुई है.
शनिवार को मिले 84 नए कोरोना मरीजों की जिलेवार संख्या –
कवर्धा – 28
बलौदाबाजार- 14
रायपुर – 15
कोरबा – 10
दुर्ग – 6
रायगढ़ – 3
बिलासपुर – 3
मुंगेली – 2
जशपुर – 1
सूरजपुर – 1
कांकेर – 1



इसे भी पढ़े -  Janjgir Big News : धान खरीदी सहकारी समिति कर्मचारी संघ की हड़ताल समाप्त, सोमवार से सभी कर्मचारी लौटेंगे ड्यूटी पर, कलेक्टर जन्मेजय महोबे को संघ ने सौंपा पत्र, धान खरीदी व्यवस्था कल से सुचारू रूप से होगी संचालित, जिले में बनाए गए हैं 129 धान खरीदी केंद्र

error: Content is protected !!