सत्यम जैसवानी एवं टीम का अभिनव प्रयास, लॉकडाउन में 31 सिंगर्स ने ऑनलाइन गाया ‘तेरे जैसा यार कहां’, खूब पसंद कर रहे हैं लोग

रायपुर. कमलादेवी संगीत महाविद्यालय के 31 छात्र-छात्राओं ने किशोर कुमार के मशहूर गीत ‘तेरे जैसा यार कहां’ को ऑनलाइन रिकार्ड किया. रायपुर, दुर्ग, भिलाई, बेमेतरा, जांजगीर-चांपा, बैकुंठपुर, संबलपुर, अंबिकापुर, बालोद आदि क्षेत्रों के निवासी इन छात्र-छात्राओं के स्वर संयोजित कर संगीत दिया है, रायपुर के युवा संगीतकार सत्यम जैसवानी ने. यूएस मेलोडी ग्रुप ने इसे रिकार्ड किया है. यू-ट्यूब पर लोग इसे काफी पसंद कर रहे हैं और कुछ घण्टों में ही इसकी विवरशिप 1800 तक पहुंच गई है. छत्तीसगढ़ में इस तरह का खास और अलग प्रयास इन युवाओं ने किया है. सत्यम जैसवानी, शब्बीर खान, सुमित तिवारी, उज्ज्वल ठाकुर ने गीत को संयोजन में काफी मेहनत की है, वहीं गायकों में नवीन साहू, लक्ष्मीकान्त दुबे, निहारिका चौधरी, ख्याति शर्मा, सिंगर दीपशिखा, कमल साहू, सुप्रिया द्विवेदी, कीर्ति यादव, आरती सिंह, राधे सोना, करण चौहान, विवेक सिंह राजपूत, नन्दिनी जंघेल, शर्मिला बिस्वास, मौसमी पॉल, विवेक कुमार, धर्मेंद्र बेहरा, हिमांशु वर्मा, डोमेश साहू, हसन खान, दक्षा जैन, सुतापा दास, चैताली बिस्वास, हुमन साहू, आदित्य सिन्हा, आकाश साहू, प्रवीण जंघेल शामिल हैं. वीडियो को इस लिंक पर देख सकते हैं –



error: Content is protected !!