गरीब परिवारों को जून माह में एक किलो निःशुल्क अरहर दाल देने का फैसला, आवंटन जारी

रायपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश के राशनकार्डधारी गरीब परिवारों को जून माह में एक किलो निःशुल्क अरहर दाल देने का निर्णय लिया है। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के सामान ही छत्तीसगढ़ खाद्य एवं पोषण सुरक्षा अधिनियम के तहत बनाए गए राशनकार्डो में भी जून माह में एक किलो निःशुल्क अरहर दाल के वितरण के लिए आबंटन जारी कर दिया गया है।
खाद्य विभाग के आयुक्त डॉ. कमलप्रीत सिंह द्वारा उचित मूल्य की दुकानों से अरहर दाल वितरण के संबंध में आदेश जारी किया गया है। आदेश में यह स्पष्ट किया गया है कि छत्तीसगढ़ खाद्य एवं पोषण सुरक्षा अधिनियम के तहत अनुसूचित विकासखण्डों एवं माडा क्षेत्र में प्रदाय किए जा रहे एक किलोग्राम चना 5 रूपए प्रतिकिलो की दर पर एवं एक किलो अरहर दाल निःशुल्क वितरण किया जाएगा। जून में अरहर दाल वितरण के लिए टेबलेट में आवश्यक प्रावधान किया गया है। खाद्य सचिव ने राज्य के सभी कलेक्टरों को राशनकार्डधारी गरीब परिवारों को निःशुल्क अरहर दाल उचित मूल्य की दुकानों से माह जून का वितरण कराने को कहा है।
[su_heading]इस खबर को भी देखिए…[/su_heading]
[su_youtube url=”https://youtu.be/ji5wWHPgAZw”]



इसे भी पढ़े -  Sheorinarayan Big Arrest : म्यूल अकाउंट के मामले में हुई बड़ी कार्रवाई, फरार 3 आरोपी को पुलिस ने पकड़ा, कल 6 आरोपी की हुई थी गिरफ्तारी, 16 खातों में 31 लाख लेनदेन की जानकारी मिली, दूसरे प्रदेशों में गलत तरीके से इस्तेमाल हो रहे थे खाते

error: Content is protected !!