जांजगीर-चाम्पा. पति ने कुल्हाड़ी मारकर पत्नी की हत्या कर उसके शव को गड्ढे में दफना दिया था. मर्डर की संगीन वारदात 15-16 जून के बीच को हुई थी. आरोपी बुजुर्ग संतूराम साहू ( 72 वर्ष ) को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. घटना नवागढ़ थाना क्षेत्र के नवापारा गांव की है.
डीएसपी दिनेश्वरी नन्द ने बताया कि नवापारा गांव में बुजुर्ग संतूराम साहू और उसकी 55 साल की पत्नी कोन्दी बाई साहू रहती थी. संतूराम की दो पत्नी में एक का देहांत हो चुका है, दूसरी पत्नी कोन्दीबाई साथ रहती थी. पुलिस को आरोपी पति ने बताया है कि उसकी पत्नी उसे हमेशा खाना देते चिल्लाती थी, आंख दिखाती थी, जिसके चलते उसने गुस्से में आकर कुल्हाड़ी से अपनी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया. इसके बाद पत्नी के शव को शौचालय के पास के गड्ढे में दफना दिया.
वारदात को अंजाम देने के बाद संतूराम, अपनी पहली पत्नी के बेटे के पास जांजगीर आ गया था और घटना के बारे में कुछ नहीं बताया.
इस बीच दूसरी पत्नी यानी कोन्दी बाई के बेटे, जो बलौदाबाजार में रहता है, उसने अपने पिता को फोन किया और अपनी मां के बारे में पूछा तो उसके पिता संतूराम गोलमोल बोलने लगा. इस पर वह नवापारा गांव पहुंचा और फिर मां के बारे में कुछ पता नहीं चलने पर वह जांजगीर अपने पिता के पास पहुंचा, यहां भी संतूराम, घटना के बारे में छिपाता रहा. बाद में, जब परिवार के लोगों ने दबावपूर्व पूछा तो संतूराम ने अपनी दूसरी पत्नी कोन्दी बाई की कुल्हाड़ी मारकर हत्या करने और शव को गड्ढे में दफनाने की बात कही.
इस बात को सुनकर परिवार के लोग सन्न रह गए और मामले की सूचना नवागढ़ पुलिस को दी. इसके बाद नवागढ़ टीआई विवेक पांडेय, पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे. यहां डीएसपी दिनेश्वरी नन्द भी पहुंची.
पुलिस ने तहसीलदार की अनुमति से गड्ढे से पत्नी के शव को बाहर निकाला और पंचनामा कार्रवाई की. मामले में हत्या के आरोपी संतूराम साहू को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच की जा रही है.