जांजगीर-चांपा. लाकडाऊन में वैवाहिक कार्यक्रम के लिए छुट संबंधी आवेदनों का निराकरण अब आनलाइन किया जाएगा।
अपर कलेक्टर श्रीमती लीना कोसम द्वारा जिले के सभी एसडीएम और तहसीलदारों को पत्र जारी कर कहा है कि वर्तमान में तहसील कार्यालयों में वैवाहिक कार्यक्रमों में भाग लेने छुट संबंधी आवेदनों का निराकरण मैन्युअल रूप से किया जा रहा है। जिसके कारण आवेदनों के निराकरण में विलंब हो रहा है। इससे आवेदकों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
आवेदनों के त्वरित निराकरण के मद्देनजर निर्देशित किया गया है कि अब चिप्स ई डिस्ट्रिक्ट पोर्टल के माध्यम से इस सेवा को आनलाइन प्रदान करना सुनिश्चित किया जाए। जिससे आवेदक इस सेवा का सुगमता से लाभ उठा सकें।लाकडाऊन से वैवाहिक कार्यक्रमों के लिए छुट के आवेदनों को ई डिस्ट्रिक्ट पोर्टल लोकसेवा केंद्र से ही लेना सुनिश्चित किया जाए।