जांजगीर-चांपा. कलेक्टर यशवंत कुमार के निर्देशानुसार जिला मुख्यालय के विभिन्न चौक चौराहे पर 20-20 फीट की दूरी पर ठेले गुमटियां लगाने हेतु आज एसडीएम श्रीमती मेनका प्रधान के मार्गदर्शन में मार्किंग की तैयारी की गयी । जिन्होंने ठेले लगाए हैं उन्हें पार्सल सुविधा टेक-अवे की सूचना लगाने निर्देशित किया गया। पान ठेले वालों को समझाइश दी गयी कि केवल सामग्रियों का विक्रय करें । ठेला,दुकान के सामने भीड़ एकत्र न होने दें। ग्राहकों को तंबाकू,गुटका, सिगरेट,पान आदि सामग्रियां दुकान के पास खाने की अनुमति कतई न दें।
सभी दुकानदारों को निर्देश का कडाई से पालन करने के निर्देश दिए गए।