ढाई साल तक नाबालिग लड़की को साथ रखकर किया दुष्कर्म, आरोपी युवक को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल

जांजगीर-चाम्पा. नाबालिग लड़की का अपहरण कर ढाई साल तक दुष्कर्म करने के मामले में सिटी कोतवाली पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार किया है और उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. नाबालिग लड़की को आरोपी युवक, कोरबा में रखा था. अभी युवक गांव लौटा, सूचना पर पुलिस ने गिरफ्तारी की कार्रवाई की.
13 अप्रेल 2018 को नाबालिग लड़की के परिजन ने सिटी कोतवाली थाने में नाबालिग लड़की के अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. 28 मार्च को नाबालिग घर पर थी, जब वे तालाब से नहाकर लौटे तो लड़की घर पर नहीं थी. खोजबीन की गई, इस बीच पता चला कि अवरीद निवासी रामायण कश्यप, नाबालिग लड़की को भगाकर ले गया है. इसके बाद थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई. मामले में पुलिस की जांच चल रही थी.
इस बीच पता चला कि युवक, नाबालिग लड़की के साथ वापस अवरीद गांव लौटा है तो पुलिस ने आरोपी रामायण कश्यप को गिरफ्तार किया और आईपीसी की धारा 363, 366, 376 और पाक्सो एक्ट के तहत उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.
[su_heading]इस खबर को भी देखिए…[/su_heading]
[su_youtube url=”https://youtu.be/La8tfV9isrY”]



error: Content is protected !!