जूना तालाब में श्रमदान कर चलाया गया सफाई अभियान, नगरपालिका अध्यक्ष भगवानदास गढ़ेवाल की अगुवाई में की गई तालाब के घाटों की समुचित साफ-सफाई   

जांजगीर-नैला. नगर के जीवनदायिनी तालाबों को संरक्षित रखने एवं उन तालाबों की समुचित साफ सफाई रखने के उद्देश्य से नगरपालिका के सभी पार्षदगण एवं कर्मचारियों ने मिलकर नगर के वार्ड क्रमांक-4 नैला स्थित जूना तालाब पहुंच कर श्रमदान कर सफाई अभियान चलाया. इस दौरान पालिका अध्यक्ष भगवानदास गढ़ेवाल ने कहा कि  हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जो अभियान सरकार बनाते ही छेड़ा है, उसे नगर की सरकार अनवरत जारी रखेगी, नरवा गरवा घुरवा बाड़ी के तहत तालाबों की साफ-सफाई एवं संरक्षण के लिए जन जागरूकता पैदा करने की यह एक पहल है, जो आगे भी जारी रहेगा, इसके लिए पालिका का प्रत्येक कर्मचारी एवं निर्वाचित पार्षद तैयार हैं.
तालाबों की साफ-सफाई एवं संरक्षण के लिए जन जागरूकता लाने सुबह 7 बजे से 9 बजे तक नगर पालिका अध्यक्ष भगवानदास गढ़ेवाल की अगुवाई एवं उपाध्यक्ष आशुतोष गोस्वामी, मुख्य नगरपालिका अधिकारी मनोज सिंह की विशेष उपस्थिति में तालाब के सभी घाटों की समुचित साफ सफाई की गई. श्रमदान में पार्षदगण विवेक सिसोदिया, सुधीर झाझडिय़ा, रामविलास राठौर, हितेश यादव, विष्णु यादव, रामकुमार यादव, श्रीमती सीमा शर्मा, उमेश राठौर, पुष्पेंद्र निर्मलकर, विवेक सिंह, संतोष गढ़वाल, देव गढ़वाल, जितेंद्र देवांगन, अमित यादव,एल्डरमैन अरमान खान सहित वार्ड पार्षद श्रीमती भगवंती यादव ने भी श्रमदान किया. इस अभियान में वार्ड क्रमांक 04 के निवासियों ने भी बढ़-चढ़कर श्रमदान किया. श्रमदान के दौरान राजू शर्मा, राजेंद्र शाह, ऋषिकेष उपाध्याय गौरव तिवारी, इंजीनियर श्री सिदार, नारायण आदित्य, नगर पालिका के कर्मचारी रामचंद उपाध्याय, बबलू राठौर, सफाई प्रभारी शीतल सोनवानी, लालू बैस, देव कुमार राठौर, देवेश सोनी, परमेश्वर निर्मले, गज्जू भाई, गुड्डा आशना,अनिल राठौर, देवी राठौर, मंजू भाई एवं बेबी पूर्वा सहित पालिका के सभी कर्मचारी गण उपस्थित थे.



error: Content is protected !!