नगर पालिका परिसर में गाया गया राज्यगीत ‘अरपा पैरी के धार’, हर सोमवार को दफ्तर में होगा राज्यगीत का गायन

जांजगीर-नैला. नगर पालिका में एक नई शुरूआत की गई है और हर सोमवार को छ्ग के राज्यगीत ‘अरपा पैरी के धार, महानदी हे अपार’ का गायन होगा. आज नगर पालिका परिसर में नपा अध्यक्ष भगवानदास गढ़ेवाल की उपस्थिति में राज्यगीत गायन की शुरुआत की गई. हर सोमवार को साढ़े 10 बजे राज्यगीत का गायन होगा.
नगर पालिका प्रशासन द्वारा राज्यगीत के प्रति भावना व्यक्त करने के साथ ही कर्मचारियों को वक्त पर दफ्तर आने के लिए प्रेरित करने यह शुरुआत की गई है.
जिले के 15 नगरीय निकायों में पहली नगर पालिका जांजगीर-नैला है, जहां हर सोमवार को राज्यगीत गायन की शुरुआत की गई है. इस कोशिश की सराहना हो रही है.
इस मौके पर उपाध्यक्ष आशुतोष गोस्वामी, सीएमओ मनोज सिंह, पार्षद विवेक सिसोदिया, सुधीर झाझड़िया, रामबिलास राठौर समेत नपा कर्मचारी भी मौजूद थे.



error: Content is protected !!