पूर्व सरपंच तेरसराम यादव की हत्या का मामला, फरार अन्य 8 आरोपियों की हुई गिरफ्तारी, मामले में कुल 24 आरोपियों की हुई गिरफ्तारी, आरोपियों में 1 नाबालिग, 26 आरोपियों के खिलाफ हुई है नामजद एफआईआर

जांजगीर-चाम्पा. लछनपुर गांव के पूर्व सरपंच तेरसराम यादव की हत्या के मामले में फरार अन्य 8 आरोपियों को सिटी कोतवाली पुलिस ने आज गिरफ्तार किया है. मामले में अब तक 24 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है. आरोपियों में 1 नाबालिग है. मामले में 26 आरोपियों के खिलाफ नामजद एफआईआर हुई है. मुख्य आरोपी रामगोपाल साहू की भी गिरफ्तारी हो गई है. गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने एसपी पारुल माथुर को आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए थे. पुलिस ने पहले दिन 9, फिर 7 और आज 8 आरोपियों को पकड़ा. नाबालिग को छोड़कर सभी 23 आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. मामले के अन्य आरोपियों की तलाश पुलिस कर रही है.
जिला मुख्यालय जांजगीर से लगे लछनपुर गांव में 3 दिन पहले पूर्व सरपंच तेरसराम यादव की हत्या हुई थी. मारपीट और हमले के बाद जिला अस्पताल में पूर्व सरपंच ने दम तोड़ा था. इसके बाद प्रत्यक्षदर्शी मृतक पूर्व सरपंच के भाई के बयान के आधार पर 26 आरोपियों के खिलाफ नामजद हत्या का जुर्म दर्ज किया था. आज 8 आरोपियों रामगोपाल साहू, गणेशराम साहू, गणेश्वर राव मराठा, मुकुंद राव मराठा, सुकृत राव मराठा, शैलेश सिंह राजपूत, प्रमिला सिंह राजपूत, परमानन्द केंवट की गिरफ्तारी हुई है.
[su_heading]इस खबर को भी देखिए…[/su_heading]
[su_youtube url=”https://youtu.be/FTa7lQplPdQ”]



error: Content is protected !!