जांजगीर-चाम्पा. सांप के डसने से महिला की मौत हो गई. खाना बनाते वक्त महिला को सांप ने डसा. महिला को पामगढ़ अस्पताल लाया गया है, जहां उसे डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. मृतका महिला का नाम राधिका साहू था. घटना पामगढ़ क्षेत्र के मेंऊभाठा की है.
पामगढ़ थाना प्रभारी आरएल टोंडे ने बताया कि महिला की सांप से डसने से मौत की सूचना अस्पताल से मिली, जिसके बाद पोस्टमार्टम कराया गया. मामले में मर्ग कायम कर जांच की जा रही है.
[su_heading]इस खबर को भी देखिए…[/su_heading]
[su_youtube url=”https://youtu.be/5hxQJBNlumQ”]