महिला सरपंच, उनकी सास और देवरानी से घर घुसकर मारपीट का मामला, पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

जांजगीर-चाम्पा. नैला क्षेत्र के मुड़पार गांव की सरपंच सुनीता यादव, उनकी सास और देवरानी से मारपीट करने वाले 4 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है और चारों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.
दरअसल, मुड़पार गांव की सरपंच सुनीता यादव के पति के साथ आरोपी युवकों का पुराना विवाद है. इसके चलते युवक घर में घुसे, इस वक्त महिला सरपंच के पति घर पर नहीं थे तो चारों आरोपियों अमित यादव, अरविंद उर्फ पप्पू यादव, भूपेंद्र उर्फ भुरू यादव, अर्जित उर्फ पिंटू यादव ने महिला सरपंच सुनीता यादव से मारपीट की. यहां बचाव करने आई उनकी सास को भी बाल खींचकर धक्का दे दिया. देवरानी आई तो उसके साथ भी आरोपियों ऐसा किया. महिला सरपंच ने मामले की रिपोर्ट नैला उपथाना में 14 जून को दर्ज कराई थी, जिसके बाद आज चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया और न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. चारों आरोपियों के खिलाफ़ आईपीसी की धारा 294, 506, 323 , 452, 34 के तहत जुर्म दर्ज है.
[su_heading]इस खबर को भी देखिए…[/su_heading]
[su_youtube url=”https://youtu.be/ji5wWHPgAZw”]



error: Content is protected !!