शहीदों के बलिदान को याद करते 3 जिलों के 7 युवाओं ने गाया गीत, लोगों ने खूब पसंद किया

जांजगीर-चाम्पा. जिले के साथ ही छ्ग के 3 जिलों के 7 युवाओं ने शहीदों को नमन करते गीत बनाया है, जिसे लोगों के द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है. लॉकडाउन के नियमों का पालन करते अलग-अलग जगह से 7 युवाओं ने गीत को गाया है और फिर उसे संगीतबद्ध किया है.
धरती मेरी, मेरा वतन, तू कितनी है प्यारी, तन-मन सब कुछ करूं न्योछावर, तुझ पर ओ मां मेरी… गीत के साथ शहीदों को नमन करते 3 जिलों जांजगीर-चाम्पा, रायपुर, महासमुंद के 7 युवाओं ने गीत को गाया है और संगीत भी खुद ही दिया है. 7 युवाओं में 5 रायपुर के हैं. इस गीत को जांजगीर के आभाष मधुकर, रायपुर के गौरव राय, शिवानी बानी, मिली चन्द्राकर, ऋषिका कंदोई, ख्याति शर्मा और महासमुंद के नन्दन बेरा ने अलग-अलग जगह रहते हुए मिलकर गाया हैं. सभी युवा, संगीत क्षेत्र से जुड़े हुए हैं.



error: Content is protected !!