जांजगीर-चाम्पा. जैजैपुर क्षेत्र के मिरौनी बैराज को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की मांग पर्यटन मंत्री ताम्रध्वज साहू को कांग्रेस जिलाध्यक्ष चौलेश्वर चन्द्राकर ने पत्र लिखकर की थी, जिसके बाद टूरिज्म बोर्ड के अधिकारी मिरौनी बैराज के निरीक्षण के लिए पहुंचे और मौके का जायजा लिया. अधिकारियों द्वारा प्रतिवेदन उच्च अधिकारियों को दिया जाएगा.
मिरौनी बैराज के बनने के बाद स्थल पर जल भरा हुआ है और यहां पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं. रायगढ़ जिले के गांवों के लोग भी इस इलाके से जुड़े हुए हैं.
कांग्रेस जिलाध्यक्ष डॉ. चौलेश्वर चन्द्राकर का कहना है कि मिरौनी बैराज में पर्यटन की पूरी सम्भावना है. पर्यटन मंत्री को पत्र लिखने के बाद उन्होंने तत्काल पहल की और टूरिज्म बोर्ड के अधिकारियों को मौके पर मिरौनी बैराज निरीक्षण के लिए भेजा. इससे क्षेत्र के लोगों की आशाएं बढ़ गई है.