जांजगीर-बलौदा. रेत का अवैध परिवहन करते 6 गाड़ियों को बलौदा तहसीलदार अतुल वैष्णव और नायब तहसीलदार किशन मिश्रा की टीम ने पकड़ा. सभी गाड़ियों को थाने में खड़ी की गई है. मामले में खनिज अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी.
बलौदा क्षेत्र में रेत का अवैध परिवहन धड़ल्ले से जारी है. प्रशासन को इसकी सूचना मिलने पर तहसीलदार और नायब तहसीलदार ने टीम बनाकर कार्रवाई की और रेत का अवैध परिवहन कर रहे 6 ट्रैक्टर को पकड़ा. प्रकरण को खनिज विभाग को सौंपा जाएगा, मामले में खनिज अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी.
[su_heading]इस खबर को भी देखिए…[/su_heading]
[su_youtube url=”https://youtu.be/18fPg7V7owI”]