विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत की पहल पर नपा जांजगीर-नैला को डीएमएफ से मिली 59 लाख रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति, एक जेसीबी एवं 5 मिनी ऑटो टिपर खरीदी की जाएगी

जांजगीर चांपा. सीमित संसाधनों के साथ नगर को स्वच्छ व सुंदर बनाने में जुटी हुई पालिका के स्वच्छता अभियान को और गति प्रदान करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा जिला खनिज न्यास मद अंतर्गत स्वच्छता मद से करीब 59 लाख रुपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है | उक्त कार्य हेतु नगर पालिका अध्यक्ष भगवानदास गढ़ेवाल द्वारा गत दिवस विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत से मांग की गई थी, जिनकी अनुशंसा पर जिला प्रशासन ने यह स्वीकृति दी है.
इस संबंध में नगर पालिका परिषद जांजगीर-नैला से दी गई जानकारी के अनुसार, नगर की स्वच्छता एवं देखरेख के लिए आवश्यक वाहन क्रय हेतु परिषद के अध्यक्ष भगवानदास गढ़ेवाल द्वारा एक जेसीबी एवं 5 मिनी ऑटो टिपर खरीदी की मांग के संबंध में आवेदन विधानसभा अध्यक्ष को दी गई थी, जिन्होंने इस पर तत्परता से जिला प्रशासन को आवश्यक पहल करने कहा था.
इसी के तहत डीएमएफ मद से पालिका के लिए भेजे गए प्राक्कलन के अनुसार करीब ₹59 लाख की स्वीकृति दी गई है जिस पर नगर पालिका परिषद ने खुशी जाहिर करते हुए डॉक्टर महंत, प्रभारी मंत्री टी एस सिंहदेव एवं जिला प्रशासन के प्रति आभार ज्ञापित किया है. उक्त जानकारी पालिका के वरिष्ठ पार्षद विवेक सिंह सिसोदिया ने दी है|



error: Content is protected !!