जांजगीर-चाम्पा. स्व. बिसाहू दास महंत मिनी स्टेडियम( हाई स्कूल मैदान ) जांजगीर में पौधरोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस कार्यक्रम में जांजगीर-नैला नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष भगवान दास गढ़ेवाल मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित हुए उनके साथ में पार्षद विवेक सिसोदिया, पार्षद रामविलास राठौर, पार्षद अमर सिंह गौड़, चुन्नू थावाईत, देवी राठौर, गुड्डू मशीह, परमेश्वर निर्मलकर, आशीष राठौर, राकेश रूपवानी, अनिल कशेर, अशोक राठौर, संजय राठौर, शेरू श्रीवास्तव, राजेंद्र शुक्ला, मोहन साहू, प्रदीप गुरनानी, विक्की अग्रवाल, संदीप पाण्डेय, दुर्गेश, प्रतीक सिंह, प्रवीण कहरा, शंकर जयसवाल, विवेक अग्रवाल आदि लोग उपस्थित रहे।
नगर पालिका अध्यक्ष के साथ सभी लोगों ने मिलकर पौधरोपण किया और वृक्षों की रक्षा करने की शपथ ली यह आयोजन जिला क्रिकेट संघ जांजगीर, फाइटर क्रिकेट क्लब जांजगीर एवं उड़ान समाज सेवी संस्था ने मिलकर आयोजित कराई और उनके सदस्यो ने मैदान में और भी वृक्ष लगाने की बात कही।
कार्यक्रम में आयोजन समिति के सदस्य राजेश राठौर, प्रकाश शर्मा,आशुतोष पांडेय, अमन राव, भूपेश राठौर, विकेश रुकवाने, आशीष यादव, आकाश कलोसिया, सानू, अखिलेश, बाबा थावाईत, जानू जयसवाल, तुषार दिनकर,, आकाश बरेट, धनराज भारद्वाज, अभय कहरा, सौरभ साहू, राहुल सिंह, तरुण, मास्टर हर्षवर्धन राठौर, मास्टर ओमनी राठौर, मास्टर अंबिकेश राठौर, मास्टर मिहीर राठौर मौजूद थे.