जांजगीर-चाम्पा. जिले में लॉकडाउन के पांचवें दिन में प्रशासन की सख्ती जारी रही और लॉकडाउन का उल्लंघन करने, मास्क नहीं पहनने वालों के खिलाफ जुर्माने की कार्रवाई की गई. कलेक्टर यशवंत कुमार और एसपी पारुल माथुर ने नगर पंचायत राहौद, खरौद, शिवरीनारायण और नवागढ़ का दौरा किया.
खरौद नगर पंचायत में बिना आई कार्ड के ड्यूटी कर रहे कर्मचारियों को कलेक्टर ने फटकार लगाई. शिवरीनारायण में लॉकडाउन के उल्लंघन पर कुछ दुकानों को सील भी किया गया.