घर में महिला ने फांसी लगाकर की खुदकुशी, कल ही मायके से लौटी थी, तफ्तीश में जुटी पुलिस

जांजगीर-चाम्पा. महिला ने घर में पंखे से फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. खुदकुशी का कारण अज्ञात है. घटना चाम्पा के बेलदारपारा की है. मृतका महिला का नाम रीना बघेल था.
चाम्पा थाने के टीआई राजेश चौधरी ने बताया कि घर में महिला के फांसी लगाने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी और पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. कल ही महिला, मायके से आई थी. घटना का कारण अज्ञात है. मामले में मर्ग कायम कर जांच की जा रही है.
[su_heading]इस खबर को भी देखिए…[/su_heading]
[su_youtube url=”https://youtu.be/18fPg7V7owI”]



error: Content is protected !!