जांजगीर-चाम्पा. चैतन्य कॉलेज पामगढ़ ने 1 अगस्त 2020 को 19 वां स्थापना दिवस उत्साह से मनाया. माता सरस्वती पूजन के साथ ,छत्तीसगढ़ के प्रथम त्यौहार हरेली व 1 अगस्त को महाविद्यालय स्थापना दिवस के मौके पर महाविद्यालय प्रांगण में छायादार फलदार पौध रोपण किया गया इस दौरान शिक्षक व विद्यार्थी ऑनलाइन वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े रहे. इस बीच वैश्विक आपदा व महामारी कोरोना संकट को ध्यान में रखते हुए सामयिक जरूरत के अनुपालन के अनुसार स्थापना दिवस कार्यक्रम को मनाया गया.
महाविद्यालयीन शिक्षक व स्टाफ सहित छात्र-छात्राओं को ऑनलाइन व वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सम्बोधित करते हुए कॉलेज संचालक वीरेंद्र तिवारी ने महाविद्यालय के विकास यात्रा को बतलाते हुए कहा कि आज चैतन्य महाविद्यालय का 19वां स्थापना दिवस है और इस बेहद खास दिन पर हमसे जुड़े समस्त शिक्षक, स्टाफ, वर्तमान व भूतपूर्व विद्यार्थियों एलुमनाई, शुभचिंतकों और सहयोगियों को हमारा सप्रेम अभिनन्दन है. हमारे लिए ये असीम गर्व की बात है कि सालों पहले अभिलाषा की एक नन्ही चिंगारी आज हजारों घरों का दीप बन चुकी है और इस कठिन दौर में भी निरंतर अपनी लौ सहेजे हुई है. छात्रों की मेहनत लगन व सहयोगियों के स्नेह से ही महाविद्यालय प्रगति पथ पर अग्रसारित है।
श्री तिवारी ने शुभकामना देते हुए कहा कि महाविद्यालय ने इस बार भी दूसरा विकल्प चुना और विकास की श्रृंखला को आगे बढ़ाया। आप सब को ये जान के हर्ष होगा कि हमारे महाविद्यालय प्रांगण में 10 नए कमरों के साथ नया कलेवर ले लिया है, जहाँ अंचल के श्रेष्ठतम विज्ञान प्रयोगशाला का निर्माण उच्च शिक्षा के मानदंडों के अनुसार जारी है और सामयिक मांग के अनुरूप हमारी ये प्रयोगशालाएं वर्चुअल लैब के रूप में भी तेजी से आकर ले रही है. दूसरी ओर ऑनलाइन टीचिंग, वीडियो कांफ्रेंसिंग, टेलीसेमिनार, ई-लर्निंग के विभिन्न तरीकों को अपनाते हुए हमारे शिक्षक अपने विद्यार्थियों से आधुनिकतम ढंग से रूबरू होने को और बेहतर ढंग से तैयार हैं. स्वच्छ सुरक्षित कैम्पस के साथ अपने विद्यार्थियों को बेहतरीन वातावरण देने हेतु संस्थान सदैव तत्पर रहा है. हमें विश्वास है कि जल्द ही हम इस वैश्विक संकट से उबर कर अपने खूबसूरत जहाँ में वापस लौटेंगे.
स्थापना दिवस के अवसर पर अपने समस्त शुभभचिंतको के उत्तम स्वास्थ्य की शुभकामना के साथ आप सभी स्वयं का व अपने आसपास के लोगों का ध्यान रखें, समाजिक दूरी, मास्क व स्वच्छता बनाये रखे, स्वस्थ रहें सुरक्षित रहें।
प्राचार्य डॉ. शरद के. बाजपेयी ने ऑनलाइन सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि महाविद्यालय की बेहतरी के लिए एवं विद्यार्थियों के सर्वागीण विकास के लिए इस संकट काल में धैर्य और शासन-प्रशासन के नियमों का पालन करते हुए प्रत्येक सदस्य को अपनी क्षमता का सौ प्रतिशत देने के लिए तत्पर रहना चाहिए. इसी बीच डॉ. नरेन्द्र नाथ गुरिया ने ई-लर्निग वर्चुअल व ऑनलाइन कक्षा और उसके महत्व को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से छात्र-छात्राओं व स्टाफ से चर्चा की. वर्चुअल ऑनलाइन सभा मे स्टाफ व छात्र-छात्राओं ने सहभागिता प्रदान की.