2 हजार 10 लीटर डीजल के साथ 3 आरोपी गिरफ्तार, 1 आरोपी कोरबा जिले का और 2 बिलासपुर जिले का रहने वाला, पिकअप में 67 जेरीकेन में भरकर बेचने ले जा रहे थे, हरदीबाजार से डीजल को ले रहे थे अकलतरा

जांजगीर-बलौदा. बलौदा पुलिस ने पिकअप में भरकर अवैध तरीके से बिक्री करने 67 जेरीकेन में ले जाए जा रहे 2 हजार 10 लीटर डीजल को जब्त किया है और 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. 1 आरोपी कोरबा जिले और 2 आरोपी बिलासपुर जिले का रहने वाला है.
मुखबिर की सूचना मिली कि पिकअप में डीजल भरकर अवैध तरीके से बिक्री करने ले जाया जा रहा है. इस पर पुलिस ने बिरगहनी गांव के आगे चेकिंग की तो पिकअप में 67 जेरीकेन में डीजल भरा हुआ था. दस्तावेज मांगने पर नहीं दे पाए.
इस पर पुलिस ने 3 आरोपी राजकुमार सिंह ( रामपुर, हरदीबाजार, कोरबा ), बसन्त शाह ( दर्राभाठा, सीपत, बिलासपुर ) और आशीष अग्रवाल ( जरहाभाठा, बिलासपुर ) को गिरफ्तार किया. 67 जेरीकेन में 2 हजार 10 लीटर डीजल और पिकअप को जब्त किया है. पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा धारा 285, आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा 3, 7 के तहत जुर्म किया है.



इसे भी पढ़े -  Sakti Arrest : चोरी के चैनल गाटर खरीदने वाला फरार आरोपी गिरफ्तार, 4 नग चैनल गाटर आरोपी खरीददार से जब्त, 3 आरोपियों ने 65 हजार 4 सौ 50 रुपये के चैनल गाटर की थी चोरी

error: Content is protected !!