जांजगीर-चाम्पा. अकलतरा क्षेत्र के पिपरसत्ती गांव में सब्जी बनाकर बांसपुटू ( मशरूम ) खाने पर एक ही परिवार के 7 लोग समेत 9 लोग बीमार हो गए हैं. सभी को 108 एम्बुलेंस से अकलतरा अस्पताल लाकर भर्ती किया गया.
बीमार मरीज़ के नाम –
1. प्रकाश गेंदले ( 34 )
2. सविता गेंदले ( 30 )
3. रंभा गेंदले ( 09 )
4. देविका ( 14 )
5. देवरथ ( 12 )
6. दित्या ( 10 )
7. श्वेता ( 06 )
8. उर्मिला बंजारे ( 27 )
9. मानिक दास बंजारे ( 60 ),
जिनमें 7 लोग एक ही घर के हैं.