केरल में कल हुआ था विमान हादसा, अब तक 18 लोगों की मौत होने की खबर, बड़ी संख्या में यात्री हुए हैं घायल, हादसे के बाद दो टुकड़ों में बंट गया था विमान

केरल. वंदे भारत मिशन के तहत दुबई से 190 लोगों को ला रहा एअर इंडिया एक्सप्रेस का विमान केरल के कोझिकोड रनवे पर फिसल गया और बड़ा हादसा हो गया.
दरअसल, कोझीकोड के कारीपुर एयरपोर्ट पर एयर इंडिया एक्सप्रेस का विमान लैंडिंग के वक्त फिसल गया और फिसलने के बाद विमान एयरपोर्ट से सटी घाटी में करीब 50 फीट गहरी खाई में गिरकर दो हिस्सों में टूट गया था.
इस घटना में विमान के पायलट समेत 18 लोगों की मौतें हुई हैं, जबकि बड़ी संख्या में यात्री घायल हुए हैं, मृतकों में मुख्य पायलट कैप्टन दीपक साठे और उनके सह-पायलट अखिलेश कुमार भी शामिल हैं. साठे, भारतीय वायु सेना में पहले विंग कमांडर रह चुके थे.



error: Content is protected !!