10 लीटर महुआ शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार, जांच में जुटी पुलिस

जांजगीर-चाम्पा. शिवरीनारायण पुलिस ने खरौद के शुकुलपारा में कार्रवाई करते हुए युवक से 10 लीटर महुआ शराब जब्त किया है. आरोपी युवक का नाम देवा साहू पिता प्रीतम साहू है. मामले में आबकारी एक्ट की धारा 34 ( 2 ) के तहत जुर्म दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है.
शिवरीनारायण थाने के टीआई मोतीलाल शर्मा ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी, शुकुलपारा में महुआ शराब बनाकर बेची जा रही है, जिसके बाद टीम बनाकर पुलिस ने दबिश दी और आरोपी देवा साहू से जेरिकीन में 10 लीटर महुआ शराब जब्त किया गया. मामले में अपराध दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है.



इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Attack Arrest : डंडे से प्राणघातक हमला करने वाला आरोपी गिरफ्तार, बलौदा पुलिस की कार्रवाई

error: Content is protected !!