बाल विवाह होने से पहले पहुंची प्रशासन की टीम, समझाइश देकर रुकवाया गया विवाह, पूछताछ में लड़का और लड़की दोनों निकले नाबालिग

जांजगीर-चाम्पा. डभरा क्षेत्र के बसन्तपुर गांव में महिला एवं बाल विकास विभाग की टीम ने बाल विवाह को रुकवाया. परिजन को समझाइश दी और बाल विवाह कानून की जानकारी दी गई, उसके बाद परिजन शादी को रोकने राजी हो गए.
प्रशासनिक टीम को सूचना मिली थी कि नाबालिग की शादी कराई जा रही है. इसके बाद अधिकारी, पुलिस टीम के साथ डभरा क्षेत्र के बसन्तपुर गांव पहुंचे और पूछताछ करते हुए अंकसूची की जांच की तो लड़की की उम्र 13 साल 10 माह की मिली, वहीं लड़के की उम्र 17 साल 3 माह होने का पता चला. इसके बाद समझाइश देकर शादी रुकवाई गई.
परिजन को बताया गया कि लड़की की उम्र 18 साल और लड़के की उम्र 20 साल होगी, उसके बाद शादी हो सकती है. परिजन को बाल विवाह कानून के बारे में भी बताया गया, जिसके बाद परिजन विवाह को रोकने राजी हो गए.



error: Content is protected !!