जशपुर जिले की बड़ी खबर : 50 हजार की रिश्वत लेते तहसीलदार रंगे हाथ गिरफ्तार, एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने की कार्रवाई

रायपुर. एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने तहसीलदार को 50 हजार की घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. जशपुर तहसील कार्यालय में पदस्थ ये अधिकारी जमीन नामांतरण के नाम पर पैसे लेते गिरफ्तार किया गया है. एसीबी की टीम तहसीलदार से पूछताछ कर रही है, पूछताछ में कुछ और खुलासे हो सकते हैं.
तहसीलदार का नाम कमलेश कुमार मिरे हैं, जो जशपुर जिला मुख्यालय के ही तहसील कार्यालय में पदस्थ है.
मिली जानकारी के अनुसार, एक व्यक्ति ने 10 डिसमिल जमीन खरीदी थी, जिसकी रजिस्ट्री भी हो चुकी थी, लेकिन तहसीलदार नामांतरण के नाम पर पैसे की डिमांड कर रहा था. इसके लिए तहसीलदार कमलेश मिरे ने 3 लाख रुपये की डिमांड की थी.
जमीन मालिक ने इसकी शिकायत एंटी करप्शन ब्यूरो में की थी. एसीबी की टीम ने जब शिकायत के आधार पर अपनी जांच की तो शिकायत सही मिली. इसके बाद एसीबी ने तहसीलदार को रंगे हाथों गिरफ्तार करने की प्लानिंग की. आज जैसे ही जमीन मालिक ने जशपुर के तहसील ऑफिस में तहसीलदार को 50 हजार रुपये दिये, एसीबी की टीम ने तहसीलदार को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया.



इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Big Update : एफआईआर दर्ज होने के बाद विधायक व्यास कश्यप का बड़ा बयान, 'जनहित के मसले पर ऐसे हजारों एफआईआर मंजूर, दबाव की राजनीति से डरने वाले नहीं, जनता के हितों के लिए सड़क की लड़ाई लड़ते रहेंगे'

error: Content is protected !!