रायगढ़ जिले की बड़ी खबर : आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 4 लोगों की मौत

रायगढ़. आकाशीय बिजली गिरने से 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. मृतकों में एक बच्चा, दो महिला समेत 4 लोग शामिल है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
जानकारी के अनुसार, सारंगढ़ थाना के हरदी गांव का मामला है. बताया जा रहा है कि किसी काम से सभी लोग पैदल जा रहे थे. इस दौरान अचानक आसमान में जोरदार आकाशीय बिजली चमकी और चपेट में आने से 4 लोग बुरी तरह से झुलस गए और चारों की मौके पर ही मौत हो गई.



error: Content is protected !!