महापुरुषों के त्याग और बलिदान से ही मिली है आजादी : डॉ. चौलेश्वर चन्द्राकर, जिला मुख्यालय में जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ने किया ध्वजारोहण

जांजगीर-चाम्पा. स्वाधीनता दिवस के 73 वें वर्षगांठ पर जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में कचहरी चौक जांजगीर स्थित प्रियदर्शिनी इंदिरा गांधी की प्रतिमा स्थल में जिलाध्यक्ष डॉ. चौलेश्वर चंद्राकर के कर कमलों से ध्वजारोहण का कार्यक्रम अपने निर्धारित समय प्रातः 7:30 जिला कांग्रेस कमेटी के समस्त पदाधिकारी एवं वरिष्ठ नेताओं व कार्यकर्ताओं के साथ कांग्रेस पार्टी की ओर से इस ध्वजारोहण के कार्यक्रम में राष्ट्रगान जन गण मन के साथ छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम द्वारा प्रदेश की जनता के नाम संदेश पत्र का वाचन भी किया गया.
इस अवसर पर उपस्थित जन समुदाय संबोधित करते हुए कांग्रेस जिलाध्यक्ष डॉ. चौलेश्वर चन्द्राकर ने कहा कि भारत देश के महापुरुषों के त्याग, तपस्या और बलिदान के फल स्वरुप हमें आजादी प्राप्त हुई है. आज 15 अगस्त पर पूरा देश स्वाधीनता दिवस के इस महापर्व को उल्लास पूर्ण वातावरण में मना रहा है. श्री चंद्राकर ने आगे कहा कि भारत की आजादी में कांग्रेस पार्टी का महत्वपूर्ण योगदान है, पार्टी की अगुवाई करते हुए राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, पंडित जवाहर नेहरू ने पूरे देश के आवाज को बुलंद किया, उन्हें एकजुट किया, जिसे भुलाया नहीं जा सकता है.
वर्तमान में देश में ऐसी अनेक सांप्रदायिक ताकते हैं, जो देश को कमजोर करना चाहती है, सच्चा राष्ट्रवाद सर्वधर्म समभाव की भावना में ही निहित है, स्वाधीनता दिवस के 73 वीं वर्षगांठ पर हमें राष्ट्र सेवा देश भक्ति की भावना से ओतप्रोत होने का संकल्प लेना चाहिए.
स्वाधीनता दिवस के आयोजित कार्यक्रम में कांग्रेस के प्रदेश कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष चुन्नीलाल साहू, लोकसभा के पूर्व प्रत्याशी रवि भारद्वाज, प्रदेश कांग्रेस कमेटी पूर्व महामंत्री शशिकांता राठौर, पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश शर्मा, इंजी. रवि पांडेय, नगर कांग्रेस अध्यक्ष विवेक सिसोदिया, जांजगीर-नैला नपाध्यक्ष भगवानदास गढ़ेवाल, श्रीमती गीता देवांगन, श्रीमती शेषराज हरबंश, जिला प्रवक्ता शिशिर द्विवेदी, श्रीमती नीलू पांडेय, जिला युकांध्यक्ष प्रिंस शर्मा, गिरधारी यादव, रामविलास राठौर, परमेश्वर निर्मलकर, शत्रुहन दास महंत, परमेश्वर राठौर, संतोष शर्मा, श्रीमती नीता थवाईत, श्रीमती हेमलता राठौर, उत्तम पाटले, प्रभात तिवारी, कमल किशोर साव, किशोर साव, नरेश राठौर, महेश राठौर, दुर्गा कुर्रे, मुन्ना सिंह, बजरंग शर्मा, पंचराम यादव, शरद तिवारी, अनिल रत्थू चन्द्रा, अजय निर्मलकर, गोपाल गुलशन सोनी, सलीम सिद्धिकी, अजित सिंह राणा, पुष्पेंद्र प्रताप सिंह, सुखराम गढेवाल, निर्मलदास वैष्णव सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
मंत्री के साथ कांग्रेसियों ने किया पौधरोपण
कांग्रेस भवन के लिए ग्राम पंचायत कुलीपोटा में प्रस्तावित भूमि स्थल में पौधरोपण मंत्री गुरु रूद्रकुमार, जिलाध्यक्ष डॉ.चौलेश्वर चंद्राकर, विधायक चंद्रपुर रामकुमार यादव, मोतीलाल देवांगन, चुन्नीलाल साहू, रवि परसराम भारद्वाज, इंजी. रवि पांडेय, शेषराज हरबंश, जिला प्रवक्ता शिशिर द्विवेदी ने किया.



error: Content is protected !!