रायपुर. छत्तीसगढ़ में आज 6 कोरोना संक्रमित की मौत, आज मिले 285 कोरोना मरीज, 22 जिलों में मिले मरीज, जांजगीर-चाम्पा जिले में मिले 3 मरीज, आज जिले की 1 मरीज की हुई मौत
अब तक 12148 संक्रमित,
एक्टिव मरीजों की संख्या 3243,
छत्तीसगढ़ में अब तक 96 संक्रमितों की मौत,
– जांजगीर-चाम्पा जिले के 70 साल की बुजुर्ग महिला मरीज की एम्स रायपुर में इलाज के दौरान मौत हुई है. 8 अगस्त की सुबह 4 बजे एम्स में भर्ती किया गया था, महिला पॉजिटिव मरीज को ब्रेथलेसनेस और बुखार की भी समस्या थी.
– जांजगीर चाम्पा जिले में आज फिर 3 नए कोरोना पॉजिटव मरीज मिले हैं, जिले के मालखरौदा ब्लाक में 1, बम्हनीडीह ब्लाक में और जांजगीर में 1 मरीज मिले हैं. इस तरह से कुल 3 पॉजिटव मिलने की पुष्टि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एसआर बंजारे ने की है.
आज मिले मरीजों की जिलेवार संख्या –
रायपुर – 101
दुर्ग – 37
बिलासपुर – 30
कांकेर – 24
बलौदाबाजार – 18
बलरामपुर – 11
रायगढ़ – 9
बस्तर – 9
सरगुजा – 7
राजनांदगांव – 6
कोरबा – 6
कोंडागांव – 5
जांजगीर-चाम्पा – 3
मुंगेली – 3
सुकमा – 3
बालोद – 2
गरियाबंद – 2
कोरिया – 2
जशपुर – 2
बीजापुर – 2
बेमेतरा – 1
दन्तेवाड़ा – 1