डबरी में मिली शख्स की लाश, स्प्रेयर लेकर खेत जाने निकला था, पुलिस ने शुरू की जांच

जांजगीर-चाम्पा. अकलतरा के मंडी रोड में डबरी में एक शख्स की लाश मिली है. स्प्रेयर लेकर वह खेत जाने निकला था. मृतक का नाम उदय तेंदुलकर ( 50 वर्ष ) था. मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
अकलतरा थाने के टीआई रविन्द्र अनन्त ने बताया कि घटना की सूचना के बाद पुलिस टीम पहुंची है और मर्ग कायम कर जांच की जा रही है. पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.
परिजन ने बताया है कि उदय तेंदुलकर को मिर्गी की बीमारी थी. फिलहाल, जांच की जा रही है, पीएम रिपोर्ट से मौत के कारण का पता चलेगा.



error: Content is protected !!