जांजगीर-चाम्पा. स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत राष्ट्रीय स्वच्छता केंद्र का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 8 अगस्त 2020 को गांधी दर्शन राजघाट न्यू दिल्ली में किया गया, जिसका प्रसारण लाइव वेबकास्ट द्वारा लिंक भेज कर किया गया. शुभारंभ के दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि सत्याग्रह का मुख्य उद्देश्य भारत की आजादी थी और स्वच्छाग्रह का उद्देश्य स्वच्छ भारत का निर्माण करना है.
इसी कार्यक्रम के तहत सभी सीबीएसई संबद्धता प्राप्त स्कूलों के बच्चों एवं शिक्षकों-कर्मचारियों को वेबकास्ट लिंक द्वारा कार्यक्रम में सम्मिलित किया गया एवं स्वच्छ अभियान प्रोत्साहन हेतु शाला स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता एवं निबंध लेखन प्रतियोगिता का ऑनलाइन आयोजन कराने के निर्देश दिए गए.
ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल के 70 छात्र छात्राओं ने ऑनलाइन प्रतियोगिता में 13 अगस्त को भाग लिया तथा प्रतियोगिता का प्रतिवेदन सीबीएससी को प्रेषित किया गया है, जिसमें ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल बनारी जांजगीर के छात्र छात्राओं द्वारा गंदगी मुक्त भारत के अंतर्गत गंदगी मुक्त मेरा गॉंव के उपर बहुत सारे आर्टिकल लेख व ड्राइंग बनाकर आनलाइन छात्र छात्राओं द्वारा मेल किया गया, जिसकी सराहना ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल बनारी जॉंजगीर के मैनेजमेंट, प्रिंसिपल व स्टाफ़ द्वारा उनकी सराहना आनलाइन के माध्यम से की तथा यह निर्णय लिया गया कि स्कूल खुलने पर सभी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जायेगा.