जांजगीर-चाम्पा. सांप के डसने से 65 साल की बुजुर्ग महिला की मौत हो गई. मृतका महिला का नाम फूलबाई यादव था. मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है. घटना डभरा थाना क्षेत्र के बसन्तपुर गांव की है.
डभरा थाने के टीआई जितेंद्र बंजारे ने बताया कि 65 साल की बुज़ुर्ग महिला फूलबाई यादव, घर में सोई थी, इस दौरान उसे सांप ने डस लिया. जहरीले सांप के काटने के बाद महिला को परिजन लेकर डभरा अस्पताल पहुंचे, जहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई.
मामले की सूचना डभरा पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया और मामले में जांच शुरू कर दी है.