दफ्तर में घुसकर लेबर ऑफिसर से मारपीट, दुर्व्यवहार कर धमकी, भू-स्थापित मजदूर के खिलाफ एफआईआर, आरोपी हिरासत में

जांजगीर-चाम्पा. दफ्तर में घुसकर लेबर ऑफिसर से मारपीट, दुर्व्यवहार कर धमकी देने और सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने के मामले में जांजगीर की सिटी कोतवाली पुलिस ने भू-स्थापित मजदूर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. पुलिस ने आरोपी भू-स्थापित मजदूर मिथिलेश दुबे को हिरासत में ले लिया है. मामले में पुलिस जांच कर रही है.
एसपी पारुल माथुर ने बताया कि श्रम विभाग के अधिकारी से दफ्तर में घुसकर मारपीट, धमकी देने के मामले में भू-स्थापित मजदूर मिथिलेश दुबे के खिलाफ आईपीसी की धारा 294, 506, 186, 353 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है. आरोपी को हिरासत में लिया गया है. मामले में जांच चल रही है.
बैठक खत्म होने के बाद किया विवाद
समझौता वार्ता एसपी पारुल माथुर के नेतृत्व में हुई. यहां भत्ता देने की बात केएसके प्लांट प्रबन्धन ने की, इस पर भू-स्थापित मजदूरों के प्रतिनिधमंडल ने असहमति जताई. इसके बाद बैठक बेनतीजा खत्म हो गई.
श्रम अधिकारी केके सिंह ने बताया कि बैठक खत्म होने के बाद दफ्तर अंदर भू-स्थापित मजदूर मिथिलेश दुबे पहुंचा और गाली-गलौज करते चैंबर में हंगामा किया, इसके बाद कॉलर पकड़कर मारपीट करने लगा. घटना के सूचना उच्च अधिकारी और पुलिस को दी, जिसके बाद एफआईआर दर्ज की गई है.



इधर, मजदूर संगठन के पदाधिकारियों ने शासन-प्रशासन पर मजदूरों की गुहार को अनसुना करने का आरोप लगाया है, जिसके बाद एक भू-स्थापित मजदूर को जहर पीकर खुदकुशी की कोशिश करनी पड़ी है. मजदूर को गंभीर हालत में बिलासपुर रेफर किया गया है.

इसे भी पढ़े -  Janjgir Big News : 25 साल की युवती को 15 साल के लड़के से हो गया प्यार, सोशल मीडिया में सम्पर्क के बाद बढ़ी नजदीकियां, फिर युवती ने ऐसा कुछ किया कि पहुंच गई जेल...

Related posts:

error: Content is protected !!